जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड द्वारीखाल के न्याय पंचायत कांडाखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लोगों की तरफ से 55 शिकायतें दर्ज करवाई गई, जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारित करवा दिया। शिविर में 203 पात्र लाभार्थियों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्रदान किया गया।
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत कालागढ़ टाइगर रिजर्व लैंसडौन की एसडीओ अनामिका सिंह की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न विभागों को लेकर 55 शिकायतें दर्ज करवाई गई। जिनमें अधिकांश शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टाल भी लगवाए, शिविर में 203 पात्र लोगों को प्रमाण पत्र, दिव्यांग पेंशन उपकरण, पशुपालन योजनाओं का लाभ दिया गया। शिविर में स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, वन, राजस्व, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन, कृषि, उद्यान सहित कुल 23 विभागों ने अपने स्टाल लगाए। इस अवसर पर राज्य मंत्री ऋषि कंडवाल, ब्लाक प्रमुख बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राणा, खंड विकास अधिकारी जयकृत बिष्ट सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।