वनों को बचाने के लिए आगे आएं ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : वनों को आग से बचाने के लिए हंस फाउंडेशन की आरे से अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान फाउंडेशन ने ग्रामीणों से वनों की सुरक्षा के लिए आगे आने की अपील की। इस संबंध में सतपुली नया वैली में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
विकासखंड द्वारीखाल जनपद पौड़ी गढ़वाल के नायर वैली सतपुली में वनों को बचाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 15 ग्राम पंचायतों के फायर फाइटर वन सरपंच एंव ग्राम प्रधानो को वनों को आग से बचाने हेतु वन रेंज चैल्यूसैण वन विभाग उत्तराखंड के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। परियोजना द्वारा फायर फाइटरों को फायर किट भी प्रदान की गयी। साथ ही प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र दिए गए। वनाग्नि प्रशिक्षकों में वन दरोगा सुरमान सिंह, वन बीट अधिकारी मुकुल कुमार, फाउंडेशन के परियोजना समन्वयक सतीश चंद्र बहुगुणा, संजय बजवाल, गिरीश खारोला, नीलम रावत, संगीता देवी, अंजू रावत आदि मौजूद रहे।