पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी पर पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे ग्रामीण
रुड़की। किशोर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देरी का आरोप लगाते हुए परिजनों ने तेलीवाला के ग्रामीणों के साथ सोमवार को धनौरी चौकी में धरने पर बैठ गए। परिजनों का आरोप है कि किशोर की हत्या हुई है। जिसमें पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। ग्रामीण करीब एक घंटे तक धरने पर बैठे रहे। पिछले मंगलवार को धनौरी के तेलीवाला गांव में आम के बाग में एक किशोर का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला था। मृतक के पिता रमेश चंद का आरोप है कि पुलिस ममाले में ढिलाई बरत रही है। उनके बेटे की हत्या हुई है। जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी देरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करे। जब तक उनको इंसाफ नहीं मिलेगा वह धरने से नहीं उठेंगे। मामले को लेकर आरएसएस के पूर्व जिला कार्यवाहक अंकित सैनी ने भी पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया।