स्टोन क्रशर बंद कराने को ग्रमीणों ने दिया धरना
काशीपुर। गांव हरिनगर में लगे स्टोन क्रशर को बंद कराने को लेकर बुधवार को ग्रमीणों ने धरना देकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने फर्जी कागजों से क्रशर खोलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।कुंडेश्वरी क्षेत्र के गांव हरिनगर में एक नया स्टोन क्रशर का निर्माण हुआ है। बुधवार को ग्रामीण क्रशर को मानकों के विरूद्ध बताते हुए धरने पर बैठ गए और क्रशर बंद कराने की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने स्टोन क्रशर स्वामी और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने कहा कि मानकों के अनुसार स्टोन क्रशर कोई भी आवास से तीन सौ मीटर दूर होना चाहिए। साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्टोन क्रशर स्वामी ने तीन सौ मीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीणों के झूठे प्रपत्र बनाए हैं। आरोप लगाया कि क्रशर स्वामी ने नियमों को ताक पर रखकर क्रशर को शुरू कर दिया है। वहीं धरने के बाद ग्रमीणों ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर क्रशर बंद कराने की मांग की। यहां रोहित, जलसिंह, वेदप्रकाश, राजेंद्र, प्रीतम, बबलू, जगपाल, अजीत, चंद्रावती, श्यामो देवी, उषा देवी, दया देवी, रामो देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।