उत्तरकाशी। पुरोला ब्लॉक की न्याय पंचायत गुदियाट मठ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर अधिशासी अभियंता का घेराव किया। ग्रामीणों का आरोप है कि जल संस्थान के अधिकारियों ने उदकोटी गांव के शैलेन्द्र सिंह के साथ मिलीभगत कर उनके प्राकृतिक स्रोत से पानी का कनेक्शन दे दिया। इस पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई और कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। मंगलवार को मठ गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में जल संस्थान कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मठ के प्राकृतिक पैतृक जल स्रोत का पानी गांव के लिए ही पूरा नहीं होता व विशेष रूप से गर्मी के मौसम मई-जून के दौरान मठ गांव में पानी की भारी कमी हो जाती है। परिणाम स्वरूप मठ के लोग मजबूरी में 2 किमी दूर से पानी लाना पड़ता है। लेकिन इसके बाद भी विभागीय अधिकारियों ने गांव के मूल स्रोत ही उदकोटी गांव को कनेक्शन दे दिया। कहा कि इससे गांव में पेयजल की भारी किल्लत होगी और ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा। जिस पर ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की और ईई का घेराव कर समस्या के निस्तारण की मांग की। वहीं दूसरी ओर उदकोटी निवासी शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि पानी पर सभी का अधिकार है, हमें भी पीने को पानी चाहिए, हमारा कनेक्शन पहले से ही इस स्रोत से है तब मठ के ग्रामीणों को कोई एतराज़ नहीं था,अब जल संस्थान की जिम्मेदारी है कि सभी को पानी मुहैया कर विवाद को सुलझाए।