श्रीनगर गढ़वाल : देवप्रयाग विधानसभा के सुनार गांव, सिरणी गांव में 15 साल पुराने लिंक रोड के सुधारीकरण और डामरीकरण को लेकर ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी कीर्तिनगर कार्यालय का घेराव किया।
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय से गांव की कच्ची सड़क के एलाइनमेंट और डामरीकरण की मांग की जा रही है। लेकिन विभाग व सरकार की ओर से इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। पीडब्लूडी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता गणेश भट्ट ने कहा कि सुनार गांव व सिरणी गांव सड़क के काम को कभी सर्वे तो कभी एलाइनमेंट के नाम पर लटकाया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियां हो रही हैं। कहा कि अब ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि अगर रोड़ नहीं बनी तो आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा। आक्रोश जताने वालों में यशोदा देवी, बीना लिंगवाल, चंद्रकला बंगवाल, जयंती डंगवाल, सुभाष लिंगवाल, विजय सिंह, माधवानंद, जगत राम, आनंद प्रसाद आदि शामिल रहे। (एजेंसी)