ग्रामीणों ने आयुक्त को बताई क्षेत्र की समस्या

Spread the love

बागेश्वर। आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपा रावत चार दिवसीय पिंडारी ग्लेशियर भ्रमण पर हैं। खाती गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। बिजली, पानी तथा सड़क की समस्या प्रमुखता से बताई। आयुक्त ने पीएमजीएसवाई के ईई को खाती गांव तक निर्माणाधीन सड़क शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान खाती कैलाश सिंह दानू ने खाती ग्राम के बीचों-बीच जाने वाला पैदल रास्ता खराब होने से ग्रामवासियों और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी के बारे में बताया। गांव के पैदल मार्ग की मरम्मत एवं सुधारीकरण की मांग की। सड़क निर्माण से टूटी पेयजल लाइन की मरम्मत कराकर पेयजल व्यवस्था सुधारने का अनुरोध किया। आयुक्त ने ईई को तुरन्त पेयजल लाइन की मरम्मत कराकर गांव में पेयजल सुचारु करने के निर्देश मौके पर ही दिए। आयुक्त ने पिंडारी, सुंदरढूंगा ग्लेशियर जाने वाले पर्यटक ग्लेशियरों में गंद्गी न करने, प्लास्टिक आदि सामग्री ले जाने हैं उसे वापस भी अनिवार्य रूप से लाने की हिदायत दी। इस दौरान डीएम रीना जोशी, प्रबंध निदेशक कुमंविनि विनीत तोमर, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, ईई लोनिवि संजय पांडे, पीएमजीएसवाई लसपाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज वर्मन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, तहसीलदार पूजा शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *