ग्रामीणों ने विधायक को बतायी समस्याएं

Spread the love

हरिद्वार। ग्राम बंदरजुड और मुजाहिदपुर के ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को गांव में बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया। प्रधान फरीद ने विधायक रवि बहादुर को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि ग्राम बंदरजुड में पानी की लाइन डाल दी गई है। लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है। जिसके कारण आवाजाही में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क में तीन चार फिट गहरे गड्ढे है। जिसमे गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। कब्रिस्तान के पास एक हैंडपंप लगना बहुत आवश्यक है। गांव के चौक पर कुआं है। जिसका सौंदर्यीकरण करवाया जाए। बरसात में तेज रफ्तार से आने वाला पानी मदरसे मे घुसता है। इसे रोकने के लिए नाला निर्माण कार्य करवाया जाए। पिछले दिनों पानी आने से मदरसे की दीवार भी टूट गई। मदरसे और इदारे में इंटरलकिंग टाइल्स का कार्य भी होना है। जो बच्चे पढ़ने आते हैं उन्हें बहुत परेशानी होती है। मुजाहिदपुर के ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क और हैंडपंप की बहुत आवश्यकता है। जिसे जल्द से जल्द करवाया जाए। नालियां नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बहता है। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विकास कार्यो के लिए जो पैसा आया था। उसे विकास कार्य में लगा दिया गया है। अगली किश्त में दोनों गांव के विकास कार्य शुरू करवाए जायेंगे। बंदरजूड में एक हैंडपंप लगवाया गया है। जो पानी की लाइन बिछी है। उसकी जांच के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर फरीद प्रधान, एजाज अली, मो़कइकलाख, सलीम, जुल्फकान, मो़ताहिर, हरपाल, सेवाराम, चरणसिंह, श्यामसिंह, इनाम, इमरान, आशिक, सलीम, मलखान सिंह, अमित, जावेद, अफजल, डाज़ुबेर, सुफियान, बुरहान, आरिफ, मो़नसीम, संजीव, सोहन, शीशराम, मुस्तकीम, आरिफ, ओमप्रकाश, यशपाल, अहसान, राधा, त्रिलोकसिंह, याकूब, जावेद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *