बहुद्देशीय शिविर का ग्रामीणों ने उठाया लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज कल्याण विभाग पौड़ी की ओर से ब्लॉक सभागार पोखड़ा में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों की ओर स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को अपने विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रीति देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। प्रभारी खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश शाह ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में समाज कल्याण विभाग की ओर से 23 दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए। 19 लाभार्थियों का पेंशन सत्यापन, यूडीआईडी कार्ड के 17 आवेदन पत्र जमा करने के अलावा एक लाभार्थी को व्हील चेयर, एक वॉकर और दो छड़ी वितरित की गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 20 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गईं। उद्यान विभाग ने 2,326 रुपये मूल्य के बीज, कृषि विभाग ने 6,632 रुपये मूल्य के कृषि यंत्र और पशुपालन ने 160 रुपये की दवाइयां वितरित कीं। इस मौके पर बीकेटीसी सदस्य पुष्कर जोशी, ग्राम प्रधान महिपाल नेगी, राजपाल रावत, जेष्ठ प्रमुख विजय भारत भूषण, बलवंत सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।