ग्रामीणों ने ली बाहरी लोगों को जमीनें न बेचने की शपथ
नई टिहरी : मूल निवास भू-कानून जन आंदोलन समिति ने टिहरी के कुट्ठा गांव में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बाहरी व्यक्तियों को जमीनें न बेचने की अपील की। मौके पर ग्राम देवता के सामने ग्रामीणों ने अपनी जमीनें न बेचने की शपथ भी ली। टिहरी के कुट्ठा में चलाए गए जागृति अभियान में गांव में तेजी से हो रही जमीनों की बिक्री पर चिंता जताई गई। इसके लिए ग्रामीणों के साथ समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का निर्णय हुआ। भूम्याल देवता के मंदिर में ग्रामीणों ने शपथ ली कि वे आगे से बाहरी व्यक्तियों को जमीन नहीं बेचेंगे। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि जल्द ही गांव के बाहर एक सूचना बोर्ड लगाया जाएगा। जिससे इस निर्णय को सार्वजनिक किया जा सके। गांव के प्रतिनिधियों ने भी यह भरोसा दिलाया है कि वे अपनी भूमि और संस्कृति की रक्षा के लिए सख्त कदम उठाएंगे। गांव में यह बात भी सामने आई कि जमीनों को बेचने का काम खासकर वे लोग ही कर रहे हैं, जो पूरी तरह से यहां पलायन कर चुके हैं। समिति के लोगों ने जमीनों को बेचने का भविष्य में गंभीर खतरा भुगतना होगा। आम लोगों से मूल निवास को लेकर भी अपील करते हुए कहा कि सरकार से मूल निवास लागू करने के लिए लगातार मांग करें और समय पर इसके लिए किए जाने वाले आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी भी करें। समिति के लोगों में संरक्षक महिपाल सिंह रावत, संयोजक देवेंद्र नौडियाल, अमित पंत, पर्वत कुमाईं, राहुल बुटोला आदि ने ग्रामीणों से इस अभियान को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि आसपास के लोगों व ग्रामीणों को भी इस मामले में जागरूक करें। (एजेंसी)