ग्रामीणों ने ली विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ
जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : विकासखंड थलीसैंण के खेल मैदान में विभिन्न गांवों से आये ग्रामीणों को खंड विकास अधिकारी टीका राम कोटियाल ने विकसित भारत संकल्प के तहत देश को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिसमें प्रधानमंत्री आवास, ग्रामीण योजना, मनरेगा योजना, वृद्धावस्था पेंशन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना आदि योजनाएं शामिल थी। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम ये पूरे देश की जनता को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरुक किया जा रहा है और जो लोग किन्हीं करण से इन योजनाओं ने वंचित रह गए हैं, उन्हें इस यात्रा के दौरान योजनाओं से जोड़कर उसका लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत कुट्टी भाई, पूर्व प्रधान कैन्यूर आनंद सिंह नेगी, भाजपा महामंत्री राकेश मंमगाई, युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सोनू भंडारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दिनेश चौहान आदि मौजूद थे।