डबराड गांव में कई माह से पानी की किल्लत, ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों ने डीएम को भेजा ज्ञापन, अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड रिखणीखाल के डबराड गांव की राजबो पाइप लाइन में पिछले काफी समय से पेयजल की आपूर्ति न होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग को दो माह पूर्व सूचना देने के बावजूद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि बिना उनकी अनुमति के खेतों के बीचों बीच पाइप लाइन को बिछाया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मामले की जांच करवाकर पेयजल की आपूर्ति बहाल कराने व दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
ग्रामीणों ने डीएम को भेजे ज्ञापन में कहा कि ग्राम डबराड, राजबो पाइपलाइन जो की पटलगांव, खाल होते हुए जा रही है उसमें कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है, जबकि विभाग को दो माह पूर्व सूचना दे दी जा चुकी है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम डबराड वासियों का आरोप है कि संबंधित पाइप लाइन उनके खेतों के बीचो-बीच डाली गई है, जिसका विभाग द्वारा कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया और लगभग दो से ढाई किलोमीटर तक तीन इंच पाइप लाइन खुले में जोड़े गए हैं। जिसकी सूचना विभाग को दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया न ही जल निगम खंड शाखा कोटद्वार के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य तोल्युडांडा श्रीमती लक्ष्मी रावत ने विभाग को इस संबंध में छ: माह पूर्व सूचना दी गई थी, परन्तु अभी तक जल संस्थान और जल निगम के द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की गई तो अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार से बात करो। लेकिन ठेकेदार फोन उठाने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने और पानी की आपूर्ति सुचारू करने की मांग की।