जनसुनवाई में नहीं बुलाए जाने पर ग्रामीण खफा
बागेश्वर। खड़िया खनन के लिए की गई जनसुनवाई में नहीं बुलाए जाने पर भैरुचौबट्टा के तिलाड़ी तोक के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। खनन पट्टाधारक पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। तिलाड़ी के ग्रामीण बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां प्रदर्शन के साथ धरना दिया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 28 नवंबर को उनके गांव में पट्टाधारक ने जन सुनवाई की, लेकिन इसमें उन्हें नहीं बुलाया गया। जिन लोगों को बुलाया गया वे लोग उस तोक के काश्तकार नहीं हैं। जिन लोगों की जमीन है उन्हें जानकारी तक नहीं दी गई है। उनके गांव के लोग इस जनसुनवाई का पूरा विरोध करते हैं। उन्होंने पहले ही आपत्ति लगाई है। आपत्ति दूर करने के बजाए दूसरे गांव में जन सुनवाई कर लोगों को भ्रमित करने का काम किया गया है। उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जन सुनवाई निरस्त करने तथा उनकी समस्या का समाधान करने की मांग की है। इस मौके पर जोगा राम, कमला देवी, गोकुल राम, नरेंद्र प्रसाद, चदन, मंजू देवी, ख्याली राम, हरी राम, ठाकुर प्रसाद आदि मौजूद रहे।