सड़क बदहाल होने से ग्रामीण परेशान
पिथौरागढ़। जाख से मेलडुंगरी के मध्य सड़क बदहाल होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने डीएम ड़आशीष कुमार चौहान को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण कमला जोशी, निर्मला जोशी, पीतांबर जोशी ने कहा कि जाख से मेलडुंगरी के मध्य सड़क बदहाल होने से स्कूली बच्चों की आवाजाही में खतरा बना हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारियों को बताने के बाद भी कोई कार्रवाही नहीं हुई है। स्थानीय भूपेश जोशी, योगेश जोशी, गिरीश जोशी, प्रदीप जोशी, रमेश जोशी, दीपक ने प्रशासन से सड़क सुधारीकरण की मांग की है।