पौड़ी जनपद में बारिश से पांच मोटर मार्ग बंद, ग्रामीण परेशान
कोटद्वार में हुई 24 मिमी बारिश, उमस से लोगों का बुरा हाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए पौड़ी जनपद में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था। जिसके चलते जोरदार बारिश तो हुई, लेकिन उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पाई। कोटद्वार समेत जनपद के मैदानी क्षेत्रों में जहां बारिश से खासी राहत नहीं मिल पा रही है, वहीं पहाड़ों में बारिश आमजन के लिए परेशानियां खड़ी कर रही है। बुधवार को जनपद में बारिश के कारण पांच मोटर मार्ग बंद रहे। जिससे लोगों को आवाजाही में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोटद्वार की बात करें तो पिछले चौबीस घंटों में यहां करीब 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि, उमस भरी गर्मी अभी भी लोगों को सता रही है। उधर, जनपद के पर्वतीय क्षेत्रों में भी बारिश हुई है, जिससे मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि, बारिश के कारण मलबा आने से चुंडई-चांदपुर मोटर मार्ग, हल्दूखाल-उम्टा मोटर मार्ग, जड़ाऊखांद-मजेड़ा बैंड मोटर मार्ग, पैठाणी-कोटी मोटर मार्ग व गडोली-डुंगरी मोटर मार्ग भी बंद हो गए। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार बुधवार को शाम होते-होते इन सभी मोटर मार्गों को यातायात के लिए खोल दिया गया था। उधर, कोटद्वार में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा था। दिन के समय जब झमाझम बारिश हुई तो तब कहीं जाकर गर्मी से थोड़ी राहत मिली।