बदहाल सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Spread the love

विकासनगर। जीवनगढ़ पंचायत की बदहाल सड़कों से आवाजाही कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि जन प्रतिनिधियों से लेकर तहसील प्रशासन तक बदहाल सड़कों के सुधारीकरण की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि बीते पांच साल से सड़क के सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं। इन पांच साल में पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव के दौरान जन प्रतिनिधि गांव में आए और सड़कों के सुधारीकरण का आश्वासन दिया, लेकिन चुनाव के बाद किसी ने दोबारा सड़कों का हाल जानने की कोशिश नहीं की। सड़क पर गड्ढों में पानी भर जाने से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि जनप्रतनिधियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद उनकी समस्या को अनदेखा किया जा रहा है। कहा कि सड़क पर गड्ढों में कई दिनों तक बारिश का पानी जमा रहता है। वाहनों के चलने से गंदा पानी घरों के अंदर भी घुस जाता है। गड्ढों के कारण कई बच्चे और बुजुर्ग चोटिल हो चुके हैं, जबकि दुपहिया वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। खासकर रात के अंधेरे में गड्ढे दिखाई नहीं देने से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू नहीं कराया गया तो तहसील मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में प्रमिला तोमर, संगीता, गुलशन, रुकसाना, सोनिया, आभा देवी, शमीम, शहनाज़, दस्सू चौहान, फ़रमान, सलमान, अफजाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *