ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ ब्लाक के ग्रामसभा चैड़ मल्ला के ग्रामीणों ने सड़क सुविधा नहीं मिलने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही सड़क सुविधा देने की मांग की है। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि सड़क सुविधा नहीं होने से उनको हर रोज 4 किमी. पैदल दूरी नापनी पड़ती है। बताया कि उन्हें चैड तल्ला से पौड़ी आने के लिए 1500 की धनराशि खर्च करनी पड़ती है। उन्होंने इन दोनों मोटर मार्गों का मिलान करने की मांग की है, चेतावनी दी कि जल्द ही कार्रवाई नहीं होने पर वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे। वहीं, डीएम ने लोनिवि के एसई को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।
गुरुवार को पाबौ ब्लाक के ग्रामसभा चैड़ मल्ला के ग्राम प्रधान सुनील चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25 साल पहले उनके गांव के लिए पाबौ चैड़ तल्ला मोटर मार्ग स्वीकृत हुआ, लेकिन मोटर मार्ग का समरेखण बदलकर पाबौ-कोट-चैड़ तल्ला कर दिया गया, ग्राम कोटा तक तीन बार सड़क का डामरीकरण हो चुका है, लेकिन उससे आगे तक मोटर मार्ग अभी भी जीर्ण शीर्ण पड़ा हुआ है। बताया कि ग्राम चैड तल्ला से चैड मल्ला की दूरी 4 किमी. है, सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीण परेशान है। बताया कि 2014 में सीकूखाल से कूलधार तक मोटर मार्ग का निर्माण किया गया, कूलधार से ग्राम चैड मल्ला की दूरी करीब 600 मीटर है और चैड तल्ला की दूरी 4 किमी. है। कहा कि उक्त दोनों सड़कों का मिलान नहीं होने से ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन दोनों सड़कों का मिलान नहीं होने से पाबौ ब्लाक मुख्यालय जाने के लिए पहले 4 किमी. पैदल दूरी नापकर चैड तल्ला जाना पड़ता है और फिर वहां से वाहन नहीं मिलने पर 4 किमी. की दूरी तय करनी पड़ती है। इस मौके पर बुद्धि सिंह, मनवर सिंह, आनंद सिंह, राकेश सिंह, रघुवीर, दिनेश, अरविंद, रिंकी, सीता, रीना, विजयलक्ष्मी, देवेश्वरी, उमा आदि शामिल थे। डीएम डा.आशीष चौहान ने लोनिवि के एसई को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए है।