श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत पैण्डला के गांव में बीते 15 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर ग्रामीणों ने जल संस्थान विभाग में तालाबंदी करने की चेतावनी दी है। सोमवार को ग्राम प्रधान पैण्डुला सुनय कुकशाल ने उपजिलाधिकारी श्रीनगर को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि हडिम की धार समूह पेयजल योजना से ग्राम लूसी, पंकोला, पिपोला, एडेली आदि गांव में बीते 15 दिनां से पेयजल आपूर्ति ठप होने 80 परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि अमरोली गांव में बीते डेढ़ माह से पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप पड़ी हुई है। ग्रामीण अपने निजी खर्चे पर टैंकरों से पानी मांगा रहें हैं। बताया कि पूर्व में अमरोली गांव में पानी नहीं आ रहा था, लेकिन अब पूरी ग्राम पंचायत को पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे पूर्व भी स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया था, बावजूद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी है। बताया कि अभी तक सड़क पर क्षतिग्रस्त पड़ी पानी की लाइनों को अभी तक नहीं जोड़ा गया है। जिससे विभाग की उदासीनता के कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। कहा कि यदि जल्द से पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं होती है तो ग्रामीण 10 नवम्बर को जल संस्थान में तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन करने को विवश होगें। (एजेंसी)