श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के ग्राम पंचायत सिरोला में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर जिला पंचायत सदस्य खोला कड़ाकोट ने विभाग के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। तहसीलदार कीर्तिनगर को सौंपे ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य कविता देवी ने कहा कि ग्राम पंचायत सिरोला में लंबे समय से लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है। समस्या के समाधान के लिए कई बार विभाग को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हैं। ग्रामीणों को प्राकृतिक जलस्रोत और हैंडपंपों से प्यास बुझानी पड़ रही है। जिला पंचायत सदस्य ने शीघ्र समस्या का समाधान न होने पर तीन नवंबर को प्रभावित ग्रामीणों के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। (एजेंसी)