ग्रामीणों ने दी एनआईटी का निर्माण कार्य रोकने की चेतावनी
श्रीनगर गढ़वाल : एनआईटी निर्माण कार्य में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दिए जाने को लेकर बुधवार को एनआईटी संघर्ष समिति सुमाड़ी के बैनर तले लोगों ने सुमाड़ी में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कहा कि एनआईटी के निर्माण के लगी निर्माणदायी कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार मुहय्या नहीं करवाती है त़ो वह निर्माण कार्य को बाधित करने को विवश होंगे। इस मौके पर समिति के सचिव विपुल जोशी ने कहा कि एनआईटी के स्थाई परिसर निर्माण को लेकर सुमाड़ी के ग्रामीणों ने कई हेक्टेयर भूमि दान की है, लेकिन एनआईटी के स्थानीय लोगों को निर्माण कार्य में कोई भी रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने निर्माणाधीन परियोजना में प्राथमिकता के आधार पर स्थानीय लोगों को रोजगार दिए जाने एवं डंपिंग कार्य के लिए स्थानीय निवासियों के वाहनों को लगाए जाने की मांग है। वहीं धरने स्थल पर पहुंचे निर्माणदाईं संस्था सैम इंडिया के अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगों क़ो सुनते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द मांगों पर अमल नहीं होता है तो वह एनआईटी का निर्माण कार्य रोकने के लिए विवश होंगे। इस मौके पर निर्वतमान ग्राम प्रधान सुमाड़ी सत्यदेव बहुगुणा, मनोज चमोली, अनुज, संदीप, भास्कर चमोली, नितिन बहुगुणा आदि सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)