यात्रा दल का ग्रामीणों ने किया स्वागत
उत्तरकाशी। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में स्थित मां बाला सुंदरी शक्ति पीठ में देव स्नान करने गए देव पश्वाओं की घर वापसी पर ग्रामीणों ने ढोल बाजों के साथ उनका भव्य स्वागत किया फूलों की मालाएं पहना कर उनका आशीर्वाद लिया। बता दें कि सुनारा गांव से पैंतीस लोगों का एक दल करीब दो दशक बाद अपनी कुल देवी मां बाला सुंदरी की दिव्य मूर्ति के साथ दो दिवसीय यात्रा पर हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले के त्रिलोकपुर स्थित प्रसिद्घ मां बाला सुंदरी शक्ति पीठ के लिए गए। जहां पर मूर्ति को देव स्नान करवा कर सभी ने अपनी कुल देवी से सुख समृद्घि की कामना की। शुक्रवार देर रात को गांव वापसी पर यात्रियों का भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों ने रात को कुलदेवी की मूर्ति के साथ रात्रि जागरण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मूर्ति स्थापना के साथ पांडव की चौंरी, थाती माता, मां काली, पौखु देवता, और कालका को श्रीफल चुनरी और आटे के हलवा का भोग चढ़ा कर पूजा अर्चना की। यात्रा दल में पूर्व प्रधान अजब सिंह, विजयपाल रावत, राजेश रावत, चतर सिंह, बुद्घि सिंह, अरुण रावत, अनीश रावत, जोगेश्वर, राहुल, लवंश रावत, आदित्य रावत, आयुष,ाषव, रितिक,आदि शामिल रहे।