जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड एकेश्वर में सहकार भारती की ब्लाक स्तरीय बैठक में ग्रामीणों को सहकारिता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। कहा कि सहकारिता रोजगार सृजन व पलायन को रोकने में अहम भूमिका का निर्वहन कर सकता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहकार भारती के महासचिव सुधीर सुंद्रियाल ने किया। सहकारिता आंदोलन के उद्देश्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सहयोग व सहकारिता के अवधारणा हमेशा ही एक विशिष्ट पहचान रही है, इसी भावना के साथ सहकारी समितियां कार्य कर रही है। संगठन के अध्यक्ष मदन मोहन भारद्वाज ने सहकारिता के मूलभूत उद्देश्यों और कार्यों पर जानकारी देते हुए सहकारी समितियों के महत्व पर चर्चा की गई। उन्होंने सहकारिता से संबंधित सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार करने की जरुरत पर जोर दिया गया, ताकि ग्रामीण इससे अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष डा. विनोद गौड़ ने सहकारी समितियों के उद्देश्य, संरचना, गठन, लाभ संबंधित जानकारी दी गई। सहकारिता के माध्यम से आर्थिक सुदृढ़ करने और सहयोगी भावना से समग्र सामाजिक विकास कर पलायन को रोकने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सहकारिता को अपना कर लोगों के जीवन में खुशहाली व समृद्धि लाई जा सकती है। इस मौके पर प्रदीप रावत, महिपाल सिंह नेगी मौजूद रहे।