सड़क के लिए आंदोलन करेंगे ग्रामीण

Spread the love

चमोली। हरमनी तल्ली के ग्रामीणों ने बीणा, झंगोर और हरमनी तल्ली मोटर मार्ग पर शीघ्र कार्य आरम्भ किये जाने हेतु उपजिलाधिकारी थराली को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत कार्य आरम्भ नहीं किया जाता है तो वे आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। ज्ञापन में कहा गया कि हरमनी-करचूड़ा मोटर मार्ग के किमी एक से बीणा गांव-झंगोर गांव हरमनी तल्ली मोटर मार्ग को वर्ष 2018 में स्वीति प्राप्त हुई थी। जिसमें समरेखण तकनीकी दृष्टि, भूवैज्ञानिक आख्या ग्राम वासियों की सहमति के आधार पर 15 दिसंबर 2021 को वित्तीय स्वीति प्रदान की गयी। इसके बाद मोटरमार्ग पर टेण्डर प्रतिक्रिया भी शुरू हो चुकी है । लेकिन इसके बाद भी उक्त मोटर मार्ग पर कार्य आरम्भ नही किया गया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। उपजिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के अन्तर्गत तुरन्त कार्य आरम्भ नहीं होता है। वे धरना प्रदर्शन करने के साथ माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाने को विवश होगे। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मंगल सिंह, लक्ष्मण सिंह, जगत सिंह, नन्दन सिंह, जानकी देवी, गोपाल सिंह, राजेन्द्र सिंह आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *