मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीण करेगें प्रदर्शन
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पाबौ ब्लॉक के बुरांसी-कुल्याणी मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान प्रभावित भूमि का मुआवजा नहीं मिलने से बुरांसी गांव के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर जल्द ही मुआवजा दिए जाने की मांग की है। कहा कि मुआवजा नहीं दिए जाने पर बुधवार को प्रदर्शन किया जाएगा।
सोमवार को बुरांसी गांव के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि साल 2014 में बुरांसी-कुल्याणी मोटरमार्ग के निर्माण के दौरान अनुसूचित जाति के किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया, जिसमें कुछ सिंचित भूमि भी थी, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जल्द जमीन का मुआवजा देने, गूलों की मरम्मत करने, खेतों पर चेकडेम व पुश्ता निर्माण करने की मांग की। इस मौके पर मनोज कुमार, गोविंद लाल, केशरलाल, जसपाल, विजय, राजेश कुमार, सूरज आदि शामिल थे।