समस्याओं को लेकर जारी रहा उत्तराखंड क्रांति दल का आंदोलन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विभिन्न मांगों को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने समस्याओं का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। कहा कि आज पहाड़ मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी रोष व्यक्त किया गया।
देवी रोड में आयोजित धरने में वक्ताओं ने कहा कि पहाड़ के बेहतर विकास का वादा कर सत्ता तक पहुंची राष्ट्रीय पार्टियों ने पहाड़ की ही अनदेखी कर दी है। नतीजा, स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के अभाव में पहाड़ से लगातार पलायन होता जा रहा है। आज तक सरकार पलायन रोकने के लिए ठोस नीति नहीं बना पाई है। धरना स्थल में कोटद्वार के मोटरनगर में आधुनिक बस अड्डे के नाम पर दशकों से खुदे गड्डे पर भी रोष व्यक्त किया गया। कहा कि एक बड़े क्षेत्र की भूमि पर गड्ढा खोदकर बर्बाद कर दिया गया है। सरकार को जल्द से जल्द भूमि पर आधुनिक बस अड्डा खुलवाना चाहिए। उक्रांद ने लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग व मेडिकल कालेज निर्माण की भी मांग उठाई। साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर भी रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश पर राजनीतिक दबाव बनाने के लिए केंद्र सरकार को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ उक्रांद नेता डा. शक्ति शैल कपरवाण, भगवती प्रसाद कंडवाल, बृजेश चतुर्वेदी, दिनेश नवानी, राजेश थपलियाल, दिनेश गौड़, जगदीपक रावत, हरीश द्विवेदी, सत्य प्रकाश भारद्वाज, प्रवेश नवानी, मनोज जखमोला, सत्यपाल सिंह नेगी, उमेद सिंह भंडारी, दिनेश पोखरियाल आदि मौजूद रहे।