राज्य गठन के बाद भी सड़क सुविधा को तरस रहे ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : दुगड्डा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत भदालीखाल, भ्यूलेत, कोला, कोला तल्ला, मतकोट व जुगरसैण के ग्रामीण दशकों से सड़क सुविधा को तरस रहे हैं। ग्रामीणों ने केंद्र सरकार से उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।
ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। बताया कि वर्तमान में इन सभी गांव में पांच सौ से अधिक ग्रामीण रहते हैं। लेकिन, सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीण पलायन को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों को मुख्य मार्ग भदालीखाल से गांव तक पहुंचने के लिए आठ किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी बीमार व्यक्तियों को अस्पताल तक पहुंचाने में होती है। बताया कि पूर्व में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने जल्द सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था। लेकिन, अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। कहा कि ग्रामीणों के हितों को लेकर हुए जल्द सड़क निर्माण करवाया जाना चाहिए। इस मौके पर जसपाल सिंह रावत, सीता देवी, करन रावत, किरन रावत, नरेंद्र कुमार, बलवीर सिंह, रेशमा देवी, बसंती देवी, संतोषी आदि मौजूद रहे।