कपकोट के गांवों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम को बैठक की
बागेश्वर। कपकोट के गांवों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है। बुधवार को ब्लॉक प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की रणनीति भी तय की गई।
विकास खंड सभागार में आयोजित बैठक की अगुवाई ब्लॉक प्रमुख गोविद दानू ने की। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य, बीआरटी, पुलिस आदि अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्र के समारोहो में शामिल हो रहे हैं। बाहरी लोगों के होम आइसोलेट नहीं होने के कारण संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सूपी माइक्रो कंटेनमेंट जोन है। मल्लादेश भी माइक्रो कंटेमेंट जोन बनाया गया है। फरसाली वल्ली में भी पॉजिटिव पाए गए हैं। ग्रामीण निगरानी समिति, बीआरटी, स्वास्थ्य, तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग से बेहतर संवाद नहीं होने के कारण गाइलाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। इससे ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि गाइडलाइन का पालन शतप्रतिशत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कपकोट के प्रभारी डा. बृजेश रावत ने बताया कि किसी भी गांव में मेडिकल टीम भेजने की मांग पूरी की जा रही है। बैठक में तहसीलदार पूजा शर्मा, ख्याली राम, स्वरूप सिंह, मनोज डसीला, प्रमोद मिश्रा, भगवती कपकोटी, मनोज पांडे, कैलाश गोस्वामी, हरीश कोरंगा आदि मौजूद थे।