बांध की झील के पास बसे गांवों की हुई उपेक्षा
नई टिहरी। चंबा ब्लक के जाख गांव में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में उत्तराखंड जन एकता पार्टी केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश ने कहा कि जाख और जसपुर गांव टिहरी बांध की झील से सटे हैं। दोनों गांव पर्यटन ग्राम बन सकते है। सरकार और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते ऐसा नहीं हो पाया। झील के आस-पास बसे गांवों के युवाओं ने स्वरोजगार हेतु आवेदन किए, लेकिय उन्हें उक्त योजना का लाभ नहीं मिल पाया। कहा कि कांग्रेस सरकार में पर्यटन मंत्री रहते झील तथा आस-पास के क्षेत्र के लिए जो खाका उन्होंने तैयार किया था, उस पर कोई कार्य नहीं हो पाया, जिससे युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाया। भाजपा सरकार और जनप्रतिनिधि केवल लोक लुभावने वादे कर रहें हैं। धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। कार्यक्रम में कई लोगों ने उजपा की सदस्यता ग्रहण की। मौके पर ग्राम प्रधान मीरा पंवार, महेन्द्र नाथ, जितेंन्द्र गुसांई, मीना पंवार, सुरेन्द्र पंवार, चमन सरियाल, संजीव बाला थपलियाल, लक्ष्मी गुसाईं, सुशीला देवी, जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी, आनंदी नेगी, बलबीर पुंडीर, निर्मला बिष्ट, पूरण चंद रमोला, दिनेश उनियाल, प्रताप गुसांई, अनीता भंडारी, अनीता थपलियाल, ममता रावत, जयेंद्र पंवार, सुरेन्द्र पंवार, धनवीर पुरसोड़ा, गौरव डोभाल, राजपाल रावत आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।