जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : विकासखंड स्तरीय एलटीएम एवं आईईसी मैटेरियल विकसित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद की अध्यक्षता में बीआरसी खुडोली में किया गया। इस मौके पर गणित विषय प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर श्रीमती मुक्ता रावत, भाषा विषय में विनीता देवरानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड के 10 भाषा एवं 10 गणित विषय के प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु कक्षा शिक्षण में छात्रों के कौशल विकास एवं शब्दकोश भंडार को किस तरह से किस विकसित किया जाय, साथ ही एलटीएम का प्रयोग कक्षा शिक्षण में कैसे किया जाए, जिससे कि वह छात्रहित में लाभकारी हो सके। इस अवसर पर गणित विषय प्रतियोगिता में विकासखंड स्तर पर श्रीमती मुक्ता रावत प्रथम, भास्कर काला द्वितीय, सत्येन्द्र नेगी और रवेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषा विषय में विनीता देवरानी प्रथम, पूनम प्रकाश द्वितीय एवं रेखा रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाागी 21 एवं 22 फरवरी को डायट पौड़ी में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर राआइंकॉ जयरीखाल प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश्वरी धस्माना, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपुल भंडारी, ब्लॉक मंत्री चंद्रमोहन सिंह रावत, कार्यक्रम प्रभारी बीआरसी मोहन सिंह गुसाईं, शिक्षक जसपाल असवाल, महेंद्र लखेड़ा, शंकर ध्यानी, उर्मिला गुसाईं, विजया उनियाल, मीना बिष्ट, रविन्द्र नेगी, नेहा मोहन, सीमा भारद्वाज, निधि नौटियाल, किरन रावत, नेहा मोहन, हरीश कुमार, मनोज रावत, सुरेंद्र रावत, अशोक उनियाल, बिजेंद्र रावत मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव थपलियाल ने किया।