प्रशासन व परिवहन विभाग ने चलाया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ प्रशासन व परिवहन विभाग ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। बुधवार शाम टीम ने कौड़िया चैक पोस्ट के समीप अभियान चलाते हुए 25 वाहनों के चालान काटे। साथ ही वाहन चालकों को नियमों के पालन करने की सख्ती चेतावनी भी दी गई गई।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की। अधिकांश वाहन चालक बिना हेलमेट ही दोपहिया वाहन चला रहे थे। ऐसे में उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। उपजिलाधिकारी ने वाहन चालकों से यातायात के सभी नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आमजन का जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने अभिभावकों से भी अपनी 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की। कहा कि हमें खुद के साथ ही दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए नियमों का गंभीरता से पालन करना होगा।