आंदोलन के नाम पर उपद्रव नहीं होगा बर्दाश्त
अपर पुलिस अधीक्षक ने ली कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कहा कि अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के नाम पर उपद्रव किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदी कोई भी युवक सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने का कार्य करेगा तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालकों से भी युवाओं को समझाने की अपील की।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ योजना के तहत युवाओं को भारतीय सेना भर्ती में अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। जिसका कई युवा विरोध कर रहे हैं। कहा कि कई राज्यों में युवा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। युवाओं का इस तरह उपद्रव मचाना गलत है। कहा कि कोचिंग सेंटर में जितने बच्चें बढ़ते हैं उन्हें बेहतर भविष्य के बारे में भी जानकारी दें। यदि कोई भी बच्चों को भड़काने का कार्य करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। कहा कि यदि युवाओं के खिलाफ किसी भी तरह का मुकदमा होता है तो इसका असर उनके भविष्य पर पड़ेगा। इसलिए हमें युवाओं को गलत मार्ग पर जाने से रोकना होगा।