शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
पिथौरागढ़। एलएसएम महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विषय में रिक्त पदों को लेकर छात्रसंघ ने कुलपति को पत्र भेजा है। युवाओं ने शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बुधवार को छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक पाण्डेय व संयुक्त सचिव मयंक चंद्रा ने नोडल अधिकारी ड़ हेम चंद्र पाण्डेय के माध्यम से कुलपति को पत्र भेजा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र विभाग में प्राध्यापकों के 6 पदों में से 2 ही कार्यरत है। विभाग प्रभारी ड़अभिषेक पंत को इग्नू, एनसीसी, पुस्तकालय सहित अन्य जिम्मेदारियां दी गई है। दो शिक्षकों के भरोसे 750 छात्र-छात्राओं को अध्ययन करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कक्षाओं में बैठने के लिए छात्र-छात्राओं के लिए फर्नीचर की व्यवस्था तक नहीं है। कहा कि समस्याओं का समाधान न होने पर महाविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान दीक्षा बिष्ट, जीवन सती, रीना वर्मा सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।