केलाखेड़ा में निर्माणाधाीन स्लाटर हाउस के विरोध में जमकर प्रदर्शन

Spread the love

काशीपुर। केलाखेड़ा के लंकुरा गांव में निर्माणाधीन पशु वधशाला के विरोध में ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने पशु वधशाला को किसी अन्य स्थान पर बनवाने की मांग की। ग्रामीणों ने पशु वधशाला के बनने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है। केलाखेड़ा के ग्राम लंकुरा में स्थानीय प्रशासन पशु वधशाला का निर्माण करा रहा है। इसका लगातार ग्रामीणों और धार्मिक संगठन से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं पशु वधशाला के निर्माण की सूचना मिलते ही ग्राम लंकुरा से बड़ी संख्या में लोग केलाखेड़ा थाने में एकत्र हुए। यहां ग्रामीणों ने पशु वधशाला के निर्माण पर रोक लगाकर अन्य स्थान पर बनवाने की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री यशपाल राजहंस भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की। ग्रामीणों के हंगामे को देख सीओ वंदना वर्मा सहित भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जिलाधिकारी को नगर पंचायत अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान शेर चंद कंबोज ने कहा जिस स्थान पर पशु वधशाला का निर्माण होना है उसके समीप धार्मिक स्थल बने हुए हैं और किसानों की भूमि भी है। उन्होंने कहा कि यदि इतने विरोध के बाद भी पशु वधशाला का निर्माण हुआ तो आर पार की लड़ाई लड़ने से भी ग्रामीण पीटे नहीं हटेंगे। मौके पर ग्राम प्रधान शेरचंद, जसविंदर सिंह, राकेश कुमार, यादराम, जगदीश सिंह, उदयपाल, बलदेव कंबोज, प्रेमचंद आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *