विपिन और तमन्ना राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए चयनित
श्रीनगर गढ़वाल : कीर्तिनगर ब्लॉक के राइंका न्यूली के विपिन पंवार फायर फाइटर रोबोट व राइंका मंजाकोट की छात्रा तमन्ना का पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर आधारित प्रोजेक्ट राज्य विज्ञान महोत्सव के लिये चयनित हुआ है।
राइंका न्यूली के कक्षा 12वीं के छात्र विपिन ने अपना विशेष फायर फाइटर रोबोट प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। जिसे जिला विज्ञान महोत्सव में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल हुआ। वहीं मंजाकोट की कक्षा-7 की छात्रा तमन्ना का प्रोजेक्ट में पर्यावरण संबंधी चिंताओं का समाधान सुझाया गया है। जिसके अन्तर्गत यह बताया गया कि हानिकारक खरपतवार गाजर घास के उन्मूलन के लिये यदि इसका प्रयोग जैव रसायन के रूप में किया जाए तो जहां एक ओर खरपतवार नष्ट होगा वहीं हानिकारक रासायनिक कीटनाशकों के दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है। छात्रा का मार्गदर्शन जीव विज्ञान प्रवक्ता डॉ. अशोक कुमार बडोनी ने किया। जिनको नवाचारी प्रयोगों के लिये राज्यपाल पुरस्कार व शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। विपिन एवं तमन्ना की इस उपलब्धि पर शिक्षकों एवं क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है। (एजेन्सी)