विपुल भंडारी अध्यक्ष व चंद्रमोहन रावत बने मंत्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड राज्य प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन की शाखा जयहरीखाल की गुरुवार को शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के पश्चात प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जयहरीखाल के चुनाव भी संपन्न कराए गए।
गोष्ठी में वक्ताओं ने सरकारी विद्यालयों में घटती छात्र संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस संबंध में सरकार को ठोस नीति बनानी होगी। पहाड़ के सरकारी विद्यालयों में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है। वहीं शिक्षा में आ रही नई चुनौतियों का सामना भी शिक्षकों को करना पड़ रहा है। तत्पश्चात निर्वाचन अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद एवं राजकीय इंटर कॉलेज सारी के प्रधानाचार्य अनिल मैंदोला की देखरेख में प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा जयहरीखाल के चुनाव कराए गए। चुनाव में अध्यक्ष पद पर विपुल भंडारी लगातार तीसरी बार निर्वाचित हुए। उन्हें 87 एवं उनके प्रतिद्वंदी सुबोध कुमार काला को 27 वोट मिले। मंत्री पद पर चंद्र मोहन सिंह रावत को 80 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सतीश कुमार को मात्र 33 वोट पर संतोष करना पड़ा। उपाध्यक्ष पद पर जसपाल असवाल ने अनिल कोटनाला को हराया। संयुक्त मंत्री पद पर रविंद्र रावत और प्रचार मंत्री पद पर मुक्ता रावत विजयी रही।