गढ़वाल विवि में विरासत फेस्ट 23 दिसंबर को
श्रीनगर गढ़वाल : बिड़ला परिसर के सीनेट हाल में आर्केलाजी विभाग के द्वारा विरासत फेस्ट के लिए ऑडिशन लिये गये। जिसमें 160 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अपने हुनर का जलवा बिखेरा। छात्रों ने इस दौरान डांस, गायन, मॉडलिंग, कविता पाठ समेत रैप जैसे प्रतियोगिताओं के लिए ऑडिशन दिया। कार्यक्रम के समन्वयक सौरव रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को तनाव मुक्त रखने व छात्रों के अंदर छुपी प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से विरासत फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। कहा कि विभाग के गुरूजनों का उन्हें विशेष सहयोग मिल रहा है। 23-24 दिसंबर को स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले विरासत फेस्ट के लिए चौरास परिसर में भी छात्रों का ऑडिशन लिया जायेगा। इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल, उपाध्यक्ष रूपेश नेगी, सचिव आंचल राणा, वीरेन्द्र बिष्ट, दिव्यांशु बहुगुणा, अंकित रावत आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)