आज से शुरू होगा विरासत फेस्ट
श्रीनगर गढ़वाल : गढ़वाल विवि के पुरातत्व विभाग एवं पहाड़ी महासभा ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से विरासत फेस्ट का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर गायन, नृत्य, माडलिंग, क्विज, रंगोली, फोटोग्राफी सहित अन्य प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अपना हुनर दिखायेंगे। कार्यक्रम के आयोजक सदस्य सौरभ सिंह रावत ने बताया कि 23-24 दिसंबर को चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह चौरास परिसर में विरासत फेस्ट का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. धीरज शर्मा बतौर मुख्य अतिथि फेस्ट का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता को बचाने के उद्देश्य से कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। जिसमें पुरातत्व के विभागाध्यक्ष प्रो. वाईएस फर्सवाण बतौर मुख्य वक्ता शिरकत करेंगे। इस मौके पर डा. नागेंद्र रावत, डा. एस एस बिष्ट, डा. राकेश नेगी सहित आदि मौजूद थे। (एजेंसी)