नईदिल्ली,। भारतीय क्रिकेट टीम लगभग एक महीने तक क्रिकेट के मैदान से दूसर रहेगी, लेकिन अफवाहों का बाजार अभी से गरम है। चर्चा के केंद्र में हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा, जिन्होंने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेकर अब पूरा ध्यान 2027 वनडे विश्व कप पर लगाया है। माना जा रहा था कि यह टूर्नामेंट उनके करियर का स्वर्णिम समापन होगा। हालांकि, अब दावा किया जा रहा है कि दोनों दिग्गज विश्व कप से पहले संन्यास ले लेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज कोहली और रोहित की आखिरी वनडे सीरीज साबित हो सकती है। रिपोर्ट में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र ने दावा किया है कि सीरीज के बाद दोनों संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। हालांकि, अगर वे सच में 2027 वनडे विश्व कप खेलना चाहते हैं तो उन्हें इस साल दिसंबर में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी (भारत का प्रमुख घरेलू वनडे टूर्नामेंट) में खेलना होगा।
इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय खिलाड़ियों को रणजी ट्रॉफी खेलने का निर्देश दिया गया था। वैसे ही अब वनडे टीम में बदलाव की तैयारी दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई और चयनकर्ता 2027 विश्व कप चक्र को ध्यान में रखते हुए रोहित-कोहली से आगे बढ़ने पर विचार कर रहे हैं। सफेद गेंद के प्रारूप में युवा खिलाड़ियों की बढ़ती ताकत को देखते हुए वनडे टीम में नई ऊर्जा और ताजगी लाने की योजना बनाई जा रही है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित और कोहली ने अपने-अपने राज्यों के लिए रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया। हालांकि, मई में इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चयन से पहले ही दोनों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जून में बारबाडोस में भारत को 2024 टी-20 विश्व कप जिताने के तुरंत बाद दोनों दिग्गजों ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब उनके करियर का एक और अध्याय खत्म हो सकता है।
भारत को अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है, जहां 19 अक्टूबर से पर्थ, एडिलेड और सिडनी में मैच खेले जाएंगे। इसके बाद दिसंबर में भारतीय टीम घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे खेलेगी। साल 2026 में भारत का वनडे कार्यक्रम व्यस्त रहेगा। जनवरी में न्यूजीलैंड, जून में अफगानिस्तान, जुलाई में इंग्लैंड, सितंबर में वेस्टइंडीज और अक्टूबर में एक बार फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली जाएगी, जिससे विश्व कप तैयारी का सिलसिला जारी रहेगा।