-देखकर खुशी से झूम उठे फैंस
दुबई, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का ताज अपने सिर पर सजा लिया है. रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो भारत की जीत के बाद खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. क्रिकेटर ने जीत के बाद सबसे पहले क्या किया, वो मोमेंट भी कैमरे में कैद हो गया. इस वीडियो को देखने के बाद अब विराट और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट को सपोर्ट करने और पूरी टीम इंडिया की हौसला अफजाई करने के लिए मैच देखने मैदान में मौजूद थी. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सबसे पहले विराट कोहली ऑडियंस में बैठी अनुष्का शर्मा की तरफ भागकर जाते हैं. वहीं अनुष्का भी उनकी तरफ दौडक़र जाती हैं और दोनों एक दूसरे को गले लगा लेते हैं. इसके बाद विराट अनुष्का का हाथ पकडक़र उन्हें ग्राउंड की तरफ ले जाते हैं. दोनों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बता दें, इस दौरान एक्ट्रेस डेमिन शर्ट और मैचिंग शॉट्स में दिखाई दी.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का ये वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वो कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये सिर्फ एक मूमेंट नहीं, सुकून है. दूसरे ने लिखा- वाह, जीत के बाद अनुष्का और विराट का गले लगना प्योर गोल्ड जैसा है, क्रिकेट के मैदान पर चमकता सच्चा प्यार. तीसरे ने लिखा- बहुत ही प्यारा कपल है. वहीं, यूजर्स इस वीडियो पर हार्ट इमोजी भी शेयर कर रहे हैं. वहीं, विराट कोहली का पत्नी अनुष्का के लिए ये व्यवहार देख खिलाड़ी ने एक बार लाइमलाइट चुरा ली और फैंस का दिल जीत लिया.
००