नईदिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इन दिनों लंदन में हैं. जहां उन्हें पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच का मैच देखते हुए भी देखा गया. इस के अलावा ये स्टार खिलाड़ी लंदन में ही युवराज सिंह के चैरिटी संस्थान यू वी कैन फाउंडेशन के तहत आयोजित एक डिनर में भी पहुंचा, जहां टीम इंडिया के अलावा दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे.
इस मौके पर विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की. जब उनसे पूछा गया कि फैंस आपको टेस्ट क्रिकेट में मिस कर रहे हैं तो इस पर विराट कोहली ने मजेदार बात कही. उन्होंने कहा, मैंने अभी दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी को रंगा है. आप जानते हैं कि जब हर चार दिन में अपनी दाढ़ी को रंगा जाने लगे तो आपको पता चल जाता है कि अब समय आ चुका है. दरअसल कोहली इस मजेदार बात से ये बताना चाह रहे थे कि उनके लिए अब अपने शानदार टेस्ट करियर को अलविदा कहने का समय आ गया है.
इस मौके पर विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा, हमारे बीच बहुत अच्छा रिश्ता है, जब मैंने भारत के लिए खेलना शुरू किया, तो उन्होंने, भज्जू पा और जहीर खान ने मुझे अपने संरक्षण में लिया. उन्होंने मुझे एक खिलाड़ी के रूप में विकसित होने में बहुत मदद की. उन्हें (युवराज सिंह) विश्व कप 2011 में देखना खास था, उसके बाद हमें जो पता चला वह एक झटका था. इतने करीब होने के बावजूद, हमें कुछ पता ही नहीं था. फिर कैंसर से उनकी लड़ाई और फिर से चैंपियन बनना, शीर्ष पर आना और टीम में वापसी करना, जब मैं टीम का नेतृत्व कर रहा था. मेरे मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है.
बता दें कि विराट कोहली ने दो महीने पहले रोहित शर्मा के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के पांच दिन बाद यानी 12 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. कोहली ने 123 टेस्ट मैच की 210 पारियों में 46.85 की औसत और 55.58 की स्ट्राइक रेट से 9,230 रन बनाए. जिसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे. इसके अलावा उनके नाम सबसे ज्यादा 7 दोहरे शतक हैं. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 254 है.