विराट कोहली ने 361 दिन से और स्टीव स्मिथ ने 501 दिन से नहीं लगाया शतक
नईदिल्ली, विराट कोहली इन दिनों खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में कोहली का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिया था. टेस्ट के अलावा व्हाइट बॉल फॉर्मेट में भी कोहली कुछ वक्त से फ्लॉप दिख रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ कोहली की नहीं बल्कि कुछ स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गज भी शतकों से सूखे गुजर रहे हैं.
कोहली को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक लगाए हुए एक साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. कोहली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं लगाया है. स्मिथ ने करीब 2 साल पहले और लाबुशेन ने करीब डेढ़ साल पहले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया था.
विराट कोहली: विराट कोहली के बल्ले से आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक निकले हुए 361 दिन गुजर चुके हैं. कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2023 वनडे वर्ल्ड कप में आया था, जो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था. अब उस शतक को एक साल से भी ज्यादा का वक्त गुजर गया है.मार्नस लाबुशेन: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक 428 दिन पहले लगाया था. लाबुशेन ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक सितंबर, 2023 में लगाया था, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे में आया था.
स्टीव स्मिथ: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 501 दिन पहले लगाया था. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में स्मिथ के बल्ले से आखिरी शतक जून 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में निकला था.
क्रिकेट फैंस को तीनों ही स्टार बल्लेबाजों से नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शतक की उम्मीद करेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कौन सा बल्लेबाज शतकों के सूखे को खत्म कर पाता है.