चेन्नई टेस्ट में 58 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहली
-तोड़ देंगे सचिन का महारिकॉर्ड
नईदिल्ली, भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली मैदान पर उतरें और रिकॉर्ड ना बने, ऐसा कम ही देखने को मिलता है. अब टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है. सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर विराट कोहली 58 रन बना लेते हैं, तो वह एक माइलस्टोन हासिल कर लेंगे.
पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से इंटरनेशनल क्रिकेट पर राज कर रहे विराट कोहली के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. असल में विराट ने 26942 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. अब यदि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में 58 रन बना लेते हैं, तो वह 27 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगे.
ऐसा करने वाले विराट दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. उनसे पहले भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा, रिकी पोंटिंग ही हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन के आंकड़े तक पहुंच सके हैं. हालांकि, कोहली के पास सबसे तेज 27 हजार रन पूरे करने का मौका है, क्योंकि यदि चेन्नई टेस्ट में वह 58 रन बना लेते हैं, तो 592 पारियों में माइलस्टोन हासिल कर लेंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 623 पारियों में ये कारनामा किया है.
आपको बता दें, गौरतलब है कि कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 16,000, 17,000, 18,000, 19,000, 20,000, 21,000, 22,000, 23,000, 24,000, 25,000 और 26,000 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.
विराट कोहली फिलहाल चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में जलवा दिखा रहे हैं. जहां, वह कमाल के फॉर्म में नजर आ दिख रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड्स की बात करें, तो गौर करेंगे की वह काफी शानदार हैं. उन्होंने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ कुल 6 मैच खेले हैं, जिसकी 9 पारियों में 54.63 के औसत से 437 रन बनाए हैं. इस दौरान इनके बल्ले से 2 सेंचुरी भी आई हैं और उनका हाईएस्ट स्कोर 204 रनों का रहा.