पाकिस्तान के खिलाफ खूब चलता है विराट कोहली का बल्ला, आंकड़े हैं गवाह

Spread the love

नईदिल्ली, जब-जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आती हैं, तब-तब फैंस के बीच अलग ही स्तर का उत्साह देखने को मिलता है. अब 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच एक हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है, जिसमें एक बार फिर सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. तो आइए आपको विराट के आंकड़ों के बारे में बताते हैं कि उन्होंने अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में पाक के खिलाफ कैसा प्रदर्शन किया है और कितने रन बनाए हैं.
विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ कई मैच खेले हैं, जो वर्ल्ड कप के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी के भी हैं. कोहली ने 2011 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में 9(21) रन बनाए थे. इसके बाद 2015 के वर्ल्ड कप में विराट ने 107 रन की पारी खेली. फिर 2019 में 77 और 2023 में 16 रन की पारी खेली.
वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की बात करें, 2009 में 16 रन, 2013 में नाबाद 22, फिर 2017 में नाबाद 81 और फिर इसी टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 5 रन की पारी खेली थी.टी-20 वर्ल्ड कप में भी विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. 2012 में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 78(61) रन बनाए. फिर 2014 में नाबाद 36(32), फिर 2016 नाबाद 55, 2021 में 57, 2022 में नाबाद 82 और पिछली बार 2024 में 4 रन बनाए. यदि आप विराट के आंकड़ों पर गौर करें, तो देखेंगे की कोहली ज्यादातर मैचों में नाबाद ही लौटे हैं, जो वाकई उन्हें एक मैच विनर साबित करता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. लेकिन, इस मैच में विराट कोहली का बल्ला खामोश नजर आया. उन्होंने इस मैच में 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 1 चौके के साथ सिर्फ 22 रन बनाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *