वेस्टइंडीज में गरजेगा विराट कोहली का बल्ला
नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम सुपर 8 में पहुंच चुकी है। टीम ने ग्रुप स्टेज में जीत की हैट्रिक लगाकर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की। सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं। अमेरिका में फ्लॉप रहने वाले विराट कोहली का वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन शनदार रहा है। ऐसे में सुपर 8 में विराट कोहली फिर से पुराने रंग में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज में विराट कोहली अमेरिका के फ्लॉप शो की भरपाई भी कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज में विराट का प्रदर्शन
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उन्होंने 37.33 की औसत और 141.77 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने एक अर्धशतक भी लगाया है।
वेस्टइंडीज में टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 59 रन है।