नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खिताबी सपना 17वें सीजन में भी अधूरा रह गया। फाफ डू प्लेसी के नेतृत्व वाली आरसीबी को बुधवार को आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 4 विकेट की शिकस्त सहनी पड़ी। इसके साथ ही आरसीबी का मौजूदा आईपीएल में सफर समाप्त हो गया।आरसीबी के खिलाड़यिों पर निराशा साफ देखी जा सकती थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हार के बाद अपने साथी खिलाड़यिों को गले लगाकर सांत्वना दी। मगर उन्होंने अपनी हार का गम कुछ इस तरह दर्शाया कि वो पल कैमरा में कैद हो गया।दरअसल, सभी को गले लगाकर सांत्वना देने के बाद जब कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटे तो अपने हाथ से स्टंप से गिल्ली गिरा दी। कोहली ने संकेत दिया कि हार के बाद उनकी टीम का सफर समाप्त हो गया। यह पल कैमरा में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ।