चमोली। सरपंच संगठन प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष समीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में विकासखंड थराली के सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत को प्रदेश अध्यक्ष, थोलधार टिहरी गढ़वाल के विक्रम सिंह मेहर को उपाध्यक्ष, विजयपाल सिंह राणा को सचिव, सुरेंद्र सिंह रावत नंदप्रयाग चमोली को सह सचिव,केदार सिंह बड़कोट को कोषाध्यक्ष,समीर सिंह पवार बड़कोट को सलाहकार परिषद का सदस्य, आसीमा देवी नौगांव को महामंत्री, धर्मेंद्र सैलानी गोपेश्वर को संरक्षक, अवतार सिंह गैरसैण को महामंत्री,पूर्ण सिंह बागेश्वर को प्रचार मंत्री तथा केदार सिंह,वीरेंद्र सिंह,लक्ष्मी देवी, दीप राम,शैलेंद्र सिंह राणा, नीरज चौहान को सक्रिय सदस्य चुना गया है। बैठक में उपस्थित सरपंचों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के सदस्यों को माला पहना कर बधाई दी। इस अवसर पर नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरपंच संगठनों की मांगों को मनवाने के लिए सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। उन्होंने सभी सरपंच संगठनों के सदस्यों को एकजुट होकर सरपंचों के हितों की लड़ाई के लिए आगे आने का आह्वान किया है। वीरेंद्र सिंह के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर उनके गृह क्षेत्र पिंडर घाटी के सरपंचों ने खुशी जाहिर कर उन्हें शुभकामनाएं दी।