वर्चुअल माध्यम से होगा पिथौरागढ़ में रामलीला का आयोजन
पिथौरागढ़। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते पिथौरागढ़ में रामलीला का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। जिसका प्रसारण केबिल व सोशल मीडिया के माध्यम से होगा। कोरोना के चलते धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों में भी काफी बदलाव हो रहा है। पिथौरागढ़ में इस बार रामलीला का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा। ऑनलाइन रामलीला आयोजन के लिए कलाकारों ने एक बैठक की। जिसमें पवन जोशी को अध्यक्ष,विक्रांत पुनेडा को उपाध्यक्ष व दीपक तिवारी को महासचिव चुना गया। जिसमें भूपेश पंत,यशवंत महर,भूपेंद्र सिंह माहरा सहित अन्य लोगों को सरंक्षक बनाया गया है। महासचिव दीपक ने बताया कि लोगों इस बार रामलीला देखने से वंचित न रहे,इसी चलते ऑनलाइन रामलीला का आयोजन करने का निर्णय लिया है। रामलीला मंचन के लिए स्थल का जल्द निर्धारण किया जाएगा। जिसमें सदर व टकाना रामलीला के कलाकार संयुक्त रुप से अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। ऑनलाइन रामलीला का प्रसारण स्थानीय केबिल नेटवर्क व सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा।