व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक हुई
-बाजार को दो वर्गों में बांटने की अपील
-दुकानों को बारी-बारी से खोलने की इजाजत मिले
देहरादून। राजेंद्रनगर व्यापार मंडल की वर्चुअल बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने बाजार को दो वर्गों में बांटने की अपील की, जिससे बारी-बारी से सभी व्यापारियों को कारोबार करने का मौका मिल सके। बुधवार को हुई बैठक में अध्यक्ष डीडी अरोड़ा ने कोविड कर्फ्यू में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि 40 दिन से दुकानें बंद चल रही हैं। छोटे व मध्यम कारोबारियों के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दुकानें बंद होने से व्यापारी किराया, टैक्स व ईएमआई भरने में असमर्थ हैं। उन्होंने सरकार से बाजार को दो वर्गों में खुलवाने की मांग की। कहना है कि व्यापारियों को सप्ताह में तीन-तीन दिन दुकानें खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। बैठक में महासचिव हरीश गुप्ता, अशोक मल्होत्रा, राजीव सिंघल, आरपी झाम, नीरज मित्तल, राजीव काथुरिया, कपिल गोयल, साक्षी अरोड़ा आदि शामिल रहे।