प्रत्येक रविवार को होगी समिति की वर्चुअल बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कल्याण समिति उत्तराखण्ड की वचुअल बैठक टेचन कुमार मुख्य प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक रविवार को समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में फेडरेशन अध्यक्ष उत्तराखण्ड को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पद के आगे प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी लेबल-2 के पद स्वीकृत कराने, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद के कार्य दायित्वों, पद का गजट नोटिफिकेशन एवं कामन सेवा नियमावली शासन से स्वीकृत कराने की एक सूत्री मांग सौंपा गया। फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि समिति फेडरेशन के अधीन ही कार्य करेगी। फेडरेशन मूल संगठन है। बैठक में संजय कुमार नेगी, पदम सिंह नेगी, कुलदीर्प ंसह, आलोक रावत, सतीश जोशी, कैलाश चौधरी, दिनेश चन्द्र, मोहन लाल, सूरत सिंह पंवार, श्रीमती ऊषा रानी, जलम दास, श्रीमती देवकी बिष्ट, विमल चन्द्र नौटियाल, विजय सिंह रावत, प्रेम सिंह, एसएन कुकरेती, हेमेन्द्र जोशी, श्रीमती लता रौतेला, सुरेश चन्द्र कश्यप, डीपी जोशी, हर्ष सिंह बिष्ट, धीरेन्द्र पाठक आदि मौजूद थे।