-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बेरोजगारी दूर करने की मांग करेगा उछास
अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन की रविवार को हुई वर्चुअल मीटिंग में अनेक प्रस्तावों पर चर्चा की गई। तय हुआ कि सोमवार को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने के वादे को पूरा करने की मांग की जाएगी। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व पर्यावरण पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उछास को मजबूत किए जाने पर भी बल दिया गया। मुख्य अतिथि उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि उछास ने जन आंदोलनों में नेतृत्वकारी भूमिका निभाई है। चिपको, वन बचाओ, नशा नहीं रोजगार दो आंदोलन के साथ प्राकृतिक संसाधनों की लूट, बेरोजगारी के खिलाफ चले प्रखर आंदोलनों में छात्रों, युवाओं ने भागीदारी की है। सरकार की उदारीकरण, निजीकरण और सरकारी शिक्षा को समाप्त करने वाली नीतियों ने युवाओं के समक्ष गंभीर समस्याएं पैदा कर दी हैं। सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुट होना होगा व असमानता व लाचारी पैदा करने वाली नीतियों को चुनौती देनी होगी। उत्तराखंड छात्र संगठन से जुड़ी प्रगति जोशी ने कहा कि शिक्षा के व्यापारीकरण ने असमानता पैदा की है। शिक्षा मानव निर्माण का साधन होने के बजाय व्यापार बन गई है। इसको मुक्त करना होगा। पौड़ी के विनय ने कहा कि शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, महंगाई जैसे सवालों पर समानधर्मी संगठनों को एकजुट होने की जरूरत है। देहरादून के विनोद बगियाल ने कहा कि तमाम भागीदार लोगों को अपने अपने क्षेत्रों में भी छात्रों व युवाओं को संगठित कर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष तेज करना चाहिए। द्वाराहाट महाविद्यालय की पूर्व छात्रा उपाध्यक्ष व पंतनगर विवि की हेमा कांडपाल ने कहा कि हमारे प्राकृतिक संसाधनों में हमें रोजगार देने की क्षमता है। जल्दी ही स्वरोजगार पर वेबिनार आयोजित करने का फैसला लिया गया। बैठक का संचालन नैनीताल हाईकोर्ट की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी व उछास की भारती पांडे ने किया।यहां द्वाराहाट से उत्तराखंड छात्र संगठन की दीक्षा जोशी, लोकेश जोशी, अल्मोड़ा से किरन आर्या, गोपाल राम, भावना पांडे, जेएनयू के छात्र अनुराग, दीपांशु पांडे, चंद्रा गिरी, जूही, मनोज जोशी, निशांत भट्ट, रंजीत सिंह कार्की, चमोली से सुरभि शाह, विवेक तिवारी, अजहरुल, धारचूला से भारत धामी, हिमाद्री धामी, गौरव जोशी, देवेश जोशी, रामनगर से मेघा, सुयेश रहे।